IndoreMadhya Pradesh

इंदौर की एक कंपनी ने कर्मचारियों को गिफ्ट में दिया 1 बीएचके घर

इंदौर की एक टेक्सटाइल कंपनी ‘प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड’ ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखा कदम उठाया. कंपनी ने 25 हजार रुपए तक वेतन पाने वाले अपने 28 कर्मचारियों का एक सपना पूरा किया है. कम्पनी ने 28 कर्मचारियों को सागौर कुटी की टाउनशिप में 1 बीएचके का घर गिफ्ट में दिए हैं. इस घर की पूरी कीमत कंपनी ही चुकाएगी और कंपनी के 28 कर्मचारियों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं.

दरअसल, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने और उन्हें सम्मानित करने के लिए कुछ समय पहले एक योजना बनाई थी, जिसमें कर्मचारियों का सर्वे कर उनके सपने के बारे में पूछा गया था. इसमें लगभग सभी कर्मचारियों ने कहा था कि उनका सपना खुद के घर का है. इसके बाद कंपनी ने उनके यहां सात साल से ज्यादा समय से कम सैलरी में काम कर रहे और बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारियों का चुनाव किया, जिनके पास खुद का घर नहीं था. उन्हें कंपनी की ओर से घर की चाबी सौंप दी गई. ये गिफ्ट कंपनी के प्रेसीडेंट एस.के.चौधरी के पिता छोगमल चौधरी की जन्म शताब्दी के मौके पर दिया गया.