BhopalMadhya Pradesh

ग्वालियर के एक अस्पताल का मामला आया सामने जहां डॉक्टर भी नहीं दे रहे मरीज की जानकारी

ग्वालियर: ग्वालियर में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को डॉक्टरों द्वारा कोई जानकारी नही दी जा रही है और न ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मरीजो की देखभाल की जा रही है. ऐसा ही एक मामला आया ग्वालियर का. जहां पर कोरोना संक्रमित मरीज बाथरूम में फिसल कर घायल हो गए.

वरिष्ठ भाजपा नेत्री विद्या देवी कौरव ने जानकारी में बताया कि कुछ रोज पहले उनके पति का स्वास्थ्य खराब हो गया था. जब उनकी कोविड 19 की जांच कराई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. जिसके बाद उन्हें सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था. जिनसे रोज फ़ोन पर बात होती  रही. बीती रात को उन्होंने फ़ोन पर बताया की उनके स्वास्थ्य में सुधार है और जल्दी ही घर आएंगे. लेकिन आज सुबह से बात नही हुई. जब कई बार फ़ोन लगाया तो उन्होंने रोते हुये बताया कि कोई व्यवस्था नही है और वह बाथरूम में गिर गए जिससे घायल हो गए. तब से न तो बात हो पा रही है और न ही कोई डॉक्टर सुनवाई कर रहे है. उन्होंने कई बार डॉक्टरों से संपर्क किया. लेकिन डॉक्टरों ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया.