छतरपुर में भी हुआ गुना जैसा मामला. प्रशासन ने बताया प्री प्लान
छतरपुर : गुना में शिवराज सरकार के अधिकारियों की कार्यवाही से परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश वाला मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि छतरपुर में भी ऐसी घटना हो गई. छतरपुर में किसान की जमीन खाली करवाने पहुंचे प्रशासन की जेसीबी के सामने किसान लेट गया. किसान का नाम गोकुल बताया जा रहा है. प्रशासन की टीम जब पहुंची तो गोकुल और उसके परिवार ने इसका विरोध किया.
लेकिन प्रशासन ये मामला प्री प्लान बता रहा है. एक अधिकारी के अनुसार किसान का बेटा पिता के साथ खडे न होकर छत पर खड़ा होकर वीडियो बनाता रहा. प्रशासन के मुताबिक गोकुल को उसकी जमीन का 56 लाख रु. का मुआवजा मिल चुका है.
आपको बता दें गुना में पुलिस द्वारा एक किसान दंपति की बुरी तरह से पिटाई कर दी थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. विरोध में दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की.