पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के खिलाफ कांग्रेस ने मध्य प्रदेश बंद का किया एलान
भोपाल: देश भर में पेट्रोल डीज़ल के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. आज लगातार 11 वें दिन पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. मध्य प्रदेश में साधारण पेट्रोल भी अब सौ रुपये लीटर बिक रहा है. महंगाई की इस मार के खिलाफ कांग्रेस ने शनिवार को मध्य प्रदेश बंद का एलान किया है. प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने लोगों से इस बंद को सफल बनाने की अपील की है. दिग्विजय सिंह ने खुद भोपाल में इस बंद के कार्यक्रम में आगे बढ़कर शामिल होने का एलान भी किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मध्यप्रदेश की जनता से कल आधे दिन के लिए होने वाले बंद में कांग्रेस पार्टी का साथ देने का आह्वान किया है. कमल नाथ ने अपना एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है, ‘डीज़ल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती क़ीमतों से सब परेशान है. सरकार जनता को राहत पहुँचाने के बजाय टैक्स वसूली में लगी है. कांग्रेस पार्टी ने 20 फ़रवरी को बंद का आह्वान किया है. मैं सबसे अपील करता हूँ कि इस बंद में शामिल होकर सरकार को जगाने में साथ दें.’