पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में सक्रिय परिवहन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की
भोपाल: सीधी में दर्दनाक बस हादसे को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रदेश में सक्रिय भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कमल नाथ ने कहा है कि प्रदेश के राजमार्गों पर मौत को खुला आमंत्रण देते हुए बसें सरपट दौड़ रही हैं. बसों में यात्रियों को पशुओं की तरह ठूसा जा रहा है. उन्होंने बसों में यात्रियों की सुरक्षा और बस की चेकिंग पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं.
मंगलवार को सीधी से सतना जा रही एक यात्री बस नहर में पलट गई. इस दुर्घटना के सिलसिले में बस के परमिट और ओवर लोडिंग को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. कमल नाथ ने कहा है कि ‘मध्यप्रदेश में परिवहन माफिया सक्रिय है. प्रदेश के राजमार्गों पर, सड़कों पर, अनफ़िट, बग़ैर फ़िटनेस, बग़ैर परमिट, बग़ैर बीमे के, क्षमता से अधिक यात्रियों को पशुओं की भाँति ठूँस-ठूँस बग़ैर स्पीड गवर्नर के, सैकड़ों बसे दुर्घटनाओं को खुला न्यौता देते हुए तेज गति से सरपट दौड़ रही है.’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि न तो इन बसो में यात्रियों की सुरक्षा के साधन हैं , ना ये सभी निर्धारित नियमो का पालन कर रही हैं. ना इनकी नियमित चेकिंग होती है , ना इनसे नियमों का पालन करवाया जाता है , एक हादसे के बाद हम जागते है और बाद में वही हाल , इसी कारण सीधी जैसे हादसे सामने आते है ?
कमल नाथ ने कहा है कि सीधी जैसे हादसों को रोकने के लिए बेलगाम परिवहन माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है. कमल नाथ ने ट्वीट किया है कि ‘आवश्यकता है इन बेलगाम परिवहन माफ़ियाओ पर कड़ी कार्यवाही हो , इन्हें नियमो के अंतर्गत लाया जावे तभी हम सीधी जैसी दुर्घटनाओं व हादसों पर अंकुश लगा सकते है.’