कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ियों की होगी जीपीएस तकनीक से मोनिटरिंग
ग्वालियर: शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य को लेकर ग्वालियर स्मार्ट सिटी का कंट्रोल कमांड सेंटर अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहा है. संभाग आयुक्त और निगम प्रशासक आशीष सक्सेना के निर्देशानुसार सफाई से संबंधित हर शिकायत को आँनलाइन दर्ज करने के साथ साथ अब कंट्रोल कमांड सेंटर से कचरा संग्रहण करने वाली गाडियो की जीपीएस तकनीक से मोनिटरिंग भी शुरु हो चुकी है. इस सुविधा से कचरा संग्रहण की गाडियो की व्यापक निगरानी की जा सकेगी. बुधवार को संभाग आयुक्त और निगम प्रशासक आशीष सक्सेना और पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर अविनाश शर्मा की उपस्थिती में स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें इस प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की.
श्रीमती सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि इस नई सुविधा से अब साफ सफाई के नाम पर निकलने वाली गाड़ियां संबंधित वार्डों में जाकर कचरा उठाती है या नहीं इसकी पूरी जानकारी अब कंट्रोल कमांड सेंटर से लाइव देखी जा सकेगी. जीपीएस से कचरा संग्रहण वाहन कहाँ पर है और वह कहाँ जा रहा है, इसकी लाइव लोकेशन भी मिलती रहेगी. जिससे इन वाहनो की ट्रेकिंग करना आसान होगा वही जरुरत पड़ने पर कंट्रोल कमांड से इन वाहनो को निर्देश भी जारी किये जा सकेंगे।
125 वाहनों की हो रही है जीपीएस सिस्टम के माध्यम से लाइव मोनिटरिंग
वर्तमान में शहरी क्षेत्र के 66 वार्डो में लगभग 165 वाहनो की मदद से डोर-टू-डोर कचरा सग्रहण का कार्य किया जा रहा है, जिनमें से पहले फेज में 125 वाहनो जीपीएस सिस्टम लगाया जा चुका है, और इनकी मोनिटरिंग स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर से शुरु भी हो चुकी है.