अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति है मोदी की: दिग्विजय सिंह
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमवार को संसद में दिए भाषण पर करारा वार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री का राज्यसभा में दिया गया भाषण तथ्यों के मामले में बेहद कमज़ोर और गुमराह करने वाला है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में FDI का नया मतलब फ़ॉरेन डिस्ट्रक्टिव आइडियोलॉजी यानी विध्वंसक विदेशी विचारधारा बताया तो दिग्विजय सिंह ने इसे अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति से जोड़कर मोदी और आरएसएस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने सीधे प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए ट्विटर पर लिखा है, “मोदी जी आपने FDI को Foreign Destructive Ideology की संज्ञा दी है। कुछ हद तक मैं आपसे सहमत हूँ. जो अंग्रेजों ने “फूट डालो और राज करो” की विचारधारा हमें दी, वही आप और संघ अपना कर देश मे धर्म के नाम पर फूट डाल कर राज कर रहे हैं. देश की शक्ति देश में एकता होती है. हम सबसे पहले भारतीय हैं.”