बैजाताल में रविवार से बोटिंग की हुई शुरुआत
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मौजूद मशहूर बैजाताल में रविवार से बोटिंग की शुरुआत हुई. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्यु्म्न सिंह तोमर और ग्वालियर के सांसद विवेक शेजवलकर ने रिबन काटकर मोती महल स्थित तालाब में बोटिंग शुरू करायी. बोटिंग के लिए दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक का समय तय किया गया है. 30 मिनट की सवारी के 30 रुपये और सीनीयर सिटीजन को 20 रुपये देने होंगे. वहीं दिव्यांग और 12 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री में बोटिंग कर सकेंगे.