किसानों के समर्थन में राजकुमार देशलहरा ने एसडीएम गोहद को ज्ञापन सौंपा
गोहद: आज गोहद विधानसभा के किसानों की समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. राजकुमार देशलहरा के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों के साथ मिलकर भिंड कलेक्टर के नाम एसडीएम गोहद को ज्ञापन सौंपा गया.युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. राजकुमार देशलहरा ने बताया कि इस समय गोहद क्षेत्र मे (BMC,MBC मौ ब्रांच केनाल,बिडखरी 4R -3R )में पानी ना आने से किसानों को रवी सीजन में खड़ी फसलों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है, जिससे फसलें खराब हो रही है. इसको लेकर क्षेत्र के किसानों में काफी रोष है. किसान हमारा अन्नदाता है कांग्रेस पार्टी हमेशा से किसानों के हर सुख दुख में साथ खड़ी रही है.आज युवा कांग्रेस द्वारा सिंचाई के पानी की समस्या को लेकर गोहद गोलंबर से युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एवं किसानों ने साथ मिलकर जय जवान जय किसान के नारे के साथ रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां किसानों द्वारा एडीएम कार्यालय के बाहर सिंचाई ना होने से खराब हुई गेहूं एवं सरसों की फसलों को हाथ में लेकर मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई. किसानों ने कहा कि यह किसान विरोधी सरकार है. ज्ञापन देते समय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी दी है, कि अगर तीन दिवस की अंदर नहरों में पानी नहीं छोड़ा गया और किसानों की इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं हुआ तो, युवा कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर चक्का जाम और उग्र आंदोलन किया जायेगा और इसकी जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी.इस मौके पर निरंजन सिंह राणा,कुलदीप सिंह गुर्जर ,तहसील शाह, प्रमोद शुक्ला, अवध किशोर बंटी, विजय मुद्गल, जावेद पठान, नवल किशोर बरैया, राजेंद्र परिहार ,राहुल उपाध्याय, हरीश चंद्र शुक्ला ,कमल सिंह भदोरिया ,गौरव कोरकु, मुनेश शर्मा, गौरव कोहली, सौरभ करसोलिया, रमजानी खान, राजू राठौर, शेखू खान, शिवम सोनी अवधेश शुक्ला मुकेश सिंह, साबू खान, अवधेश मिश्रा, बृजेश कुशवाह, आजाद शर्मा,बबलू बरैया, शाहरुख शाह, गणेश राम शर्मा ,आरिफ खान ,ओमप्रकाश राठौर ,सुल्तान कुशवाहा ,नारायण सिंह जाटव,देवेंद्र सिंह ,रामलखन सिंह, राम प्रकाश सिंह ,रमेश सिंह, विनोद सिंह ,बदन सिंह, एवं अन्य किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.