MP बोर्ड 10वीं क्लास की परीक्षा 30 अप्रैल और 12वीं की 1 मई से
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 10वीं क्लास की परीक्षा 30 अप्रैल से 15 मई तक और 12वीं की 1 मई से 18 मई तक होगी। परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है. इस बार परीक्षाएं सुबह 8 बजे से दोपहर 11 बजे तक होंगी. समय में यह बदलाव गर्मी की वजह से किया गया है.
परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग का टाइम सुबह 7.30 बजे का रखा गया है. स्क्रीनिंग के बाद 7.45 बजे तक एक्जाम सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा. देर से आने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. इस साल बोर्ड परीक्षा में 18.5 लाख बच्चे शामिल होंगे.
परीक्षा का टाइम टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखा जा सकता है. गौरतलब है कि एक फरवरी को स्कूल शिक्षा मंत्री 6वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा के बारे में अधिकारियों से चर्चा करने वाले हैं. जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि इन कक्षाओं की परीक्षाओं पर कोई ठोस निर्णय लिया जा सकेगा.