शिवराज सरकार पर उठा प्रश्न: अमानवीयता की सारी हदें पार, बुजुर्गों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक
भोपाल: सरकारी आंकड़ों में देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अमानवीयता की सारी हदें पार करते हुए बुजुर्गों के साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किए जाने को लेकर देशभर में आक्रोश है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही मध्य प्रदेश सरकार ने तीन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. लेकिन प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई पर अब सेलेक्टिव होने के आरोप लग रहे हैं. आरोप है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई करने की जगह छोटे कर्मचारियों को हटाकर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की है.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस मामले में सेलेक्टिव ढंग से कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार को इसके लिए लोगों से माफी मांगनी चाहिए. प्रियंका ने ट्वीट किया, ‘इंदौर, मप्र की ये घटना मानवता पर एक कलंक है. सरकार और प्रशासन को इन बेसहारा लोगों से माफी माँगनी चाहिए और ऑर्डर लागू कर रहे छोटे कर्मचारियों पर नहीं बल्कि ऑर्डर देनेवाले उच्चस्थ अधिकारियों पर ऐक्शन होना चाहिए.’