गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा होंगे 30 बंदी
ग्वालियर: वर्षों से सेंट्रल जेल की चहार दीवारी में बंद 30 बंदी इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर रिहा किए जाएंगे. ये वह बंदी होंगे, जो सिंगल क्राइम के चलते सजा काट रहे हैं. इनका आचरण साफ-सुथरा रहा है। जेल से निकलने के बाद ये लोग सीखे विभिन्न कार्यों के दम पर समाज में फिर से पहचान बनाएंगे. जेल मुख्यालय से नाम तय हो किए जा चुके हैं। इनमें ज्यादातर 12 से 14 साल की सजा भी काट चुके हैं. गणतंत्र दिवस पर झंडा वदंन के बाद इन्हें रिहा किया जाएगा.जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया, हर साल की तरह इस बार भी 26 जनवरी को 30 बंदियों की रिहाई होगी. जेल मुख्यालय से आए आदेश के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. रिहा किए जाने वाले बंदियों को प्रमाण पत्र और जेल में काम कर कमाए गए रुपए भी उन्हें दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रशासन शॉल-श्रीफल देकर स्वागत भी किया जाएगा.
सीखे हुनर से बनाएंगे भविष्य
इन बंदियों ने बीते वर्षों में जेल में लगातार चलने वाले सुधार कार्यक्रम व समाज सेवियों द्वारा दी जा गई ट्रेनिंग में अपने हुनर को तराशा है. जैसे, मशरूम की खेती, पशुपालन, गौशाला का संचालन, बुक बाइडिंग, कचरे से सजावट का सामान बनाना आदि चीजें सीखी हैं. अब भविष्य में इस हुनर से ही वह अपनी राह आसान करेंगे.
पहली बार नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
हर साल की तरह होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार कोरोना महामारी के चलते स्थगित कर दिए गए हैं. साधारण समारोह में बंदियों को रिहा किया जाएगा. कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस समेत अन्य नियमों का पालन किया जाएगा.