नहीं रहे शोले फ़िल्म के ‘सूरमा भोपाली’
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की मौत की खबर आई थी. अब एक और दुखद खबर सामने आई है. हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर जगदीप अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने बुधवार को 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
जगदीप के निधन की खबर सामने आते ही उनके परिवार समेत पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. हर कोई उनकी मृत्यु की खबर सुनकर दुखी है.
बता दें, जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था. उन्होंने अपने करियर में कई अहम फिल्मों में काम किया. उन्होंने पर्दे पर कई तरह के रोल और किरादारों को जिया. हालांकि पहचान कॉमिक किरदारों के लिए मिली. जगदीप को इंडस्ट्री के बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक माना जाता था.
जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा। हिंदी सिनेमा की आइकॉनिक फ़िल्म शोले में जगदीप ने ‘सूरमा भोपली’ नाम का किरदार निभाया था. फ़िल्म में उनका रोल ज़्यादा लम्बा नहीं था, मगर अपनी अदाकारी से उन्होंने छोटे से किरदार में ही दिल जीते लिये और इसके बाद सूरमा भोपाली के नाम से ही मशहूर भी हुए.