महिला संबंधी अपराधों को रोकने के अभियान में योगदान देने वाली एसआई सम्मानित
ग्वालियर: आइजी अविनाश शर्मा, डीआइजी सचिन अतुलकर व एसपी अमित सांघी ने शनिवार को छह महिला एसआइ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. सूबेदार रूमा नाज, एसआइ सुरुचि शिवहरे, दिव्या तिवारी, रागिनी परमार व राजकुमारी परमार को महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता के साथ विवेचना करने व जागरूरकता अभियान में सहयोग करने पर सम्मानित किया है.
इस अवसर पर आइजी अविनाश शर्मा ने कहा कि महिला संबंधी अपराधाें की विवेचना समयसीमा में पूर्ण की जाना चाहिए. साथ ही विवेचक काे महिला संबंधी अपराधाें की विवेचना के दौरान आैर अधिक संवेदनशीलता दिखाने की आवश्यकता है. उन्हाेंने कहा कि गुम नाबालिग बालिकाआें की पतारसी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए पुलिस अधिकारियों काे प्राथमिकता से गुम बालिकाआें की पतारसी के प्रयास करने चाहिए. उन्हाेंने कहा कि पुलिस काे कभी भी सीमा संबंधी विवादाें में न पड़कर पीड़ित की तत्काल मदद करनी चाहिए. कार्यक्रम काे डीआईजी ग्वालियर सचिन अतुलकर ने भी संबाेधित किया.