Gwalior newsMadhya Pradesh

प्रवीण पाठक ने सात सरकारी अस्पतालों का किया निरिक्षण

ग्वालियर: आज ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने विधानसभा के सात सरकारी अस्पतालों का निरिक्षण किया इस दौरान कई सारी अव्यवस्थाओ को देख कर वे काफी नाराज़ हुए.
जब वे सिविल डिस्पेंसरी  गोरखी शासकीय प्रेस पर पहुंचे वहां स्टाफ के नाम पर केवल एक ड्रेसर उपलब्ध था उससे बाकी स्टाफ के बारे में पूछा तो बताया कि यहां पर पिछले अक्टूबर से कोई डॉक्टर नहीं है स्टाफ के नाम पर केवल एक कंपाउंडर और एक ड्रेसर है वे ही लोगों का इलाज कर रहे हैं इस पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए इसी के साथ साथ उन्होंने लक्ष्मीगंज प्रसूति गृह पर नवनिर्मित भवन के काम को 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए.
 इसके बाद फालका बाजार स्थित सिविल डिस्पेंसरी पहुँच कर डॉक्टरों से बात चीत कर उनकी समस्या सुनी और वहां एक मंज़िल पर संचालित नगरनिगम के क्षेत्रीय कार्यालय को अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश भी दिए.
इसके बाद वे अवाड़पुरा  स्थित संजीवनी क्लीनिक की व्यवस्थाएं देखने पहुंचे जहाँ 15 दिन से बिजली कनेक्शन कटा हुआ था जिसे फ़ौरन ठीक करने के निर्देश उन्होंने दिए. इसके बाद उन्होंने शासकीय चिकित्सालय हेमसिंह की परेड पर पहुँच कर व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया व वहां एक 30  बिस्तर के अस्पताल का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए.