सभी कलेक्टरों को निर्देश, आखिर क्यों बढ़ रहा है बर्ड फ्लू
ग्वालियर: बर्ड फ्लू मध्य प्रदेश में भयंकर रूप ले रहा है जिसमें अब मप्र के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजोरा ने बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों को निर्देश जारी कर बताया है कि प्रदेश के जिला इंदौर,मंदसौर,नीमच,देवास,उज्जैन,खंडवा,गुना,आगर मालवा जिलों में कोओ की मौत हुई है जिनमे बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. जिसके चलते निर्देश जारी कर बताया गया है कि बर्ड फ्लू रोग उदभेद की स्थिति ने नियंत्रण तथा शमन व पशु पालन विभाग द्वारा सिरों सर्वेलन्स,विशेष निगरानी,एहतियात बरतने के लिए निर्देश जारी किया गया है.