जीवाजी विश्वविद्यालय की लेक्चरर, इंजीनियर, कमाडेंट,शिक्षक सहित संक्रमित पाये गये
ग्वालियर: जिस गति से ठंड बढ़ रही है, लोगों को सर्दी,खांसी, गले में खराश व बुखार की शिकायत आ रही है. जब इन परेशानियों के चलते लोग इलाज लेने डाक्टर के पास पहुंचते तो डाक्टर की सलाह पर जांच भी करवा रहे हैं. जांच में यह लोग संक्रमित निकल रहे हैं। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 20 संक्रमित पाए गए. जिसमें सबसे अधिक लोगों में इस तरह की शिकायत पाई गई. 1575 लोगों की जांच में 20 संक्रमित मिलने के साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या का ग्राफ 16135 हो चुका है. जबकि 23 स्वस्थ्य होने पर कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 15677 हो गई. सुपर स्पेशियलिटी में कोरोना का इलाज ले रहे शिवपुरी के 80 वर्षीय रामलाल सेन की मौत हो गई. संक्रमित पाए गए लोगों में जीवाजी विश्वविद्यालय की लेक्चरर, इंजीनियर, कमाडेंट,शिक्षक सहित संक्रमित के संपर्क में आने वाले संक्रमित पाए गए.
जीवाजी की लेक्चरर निकली संक्रमित
ब्लू लोटस की रहने वाली 40 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई. उन्हें कुछ दिन से बुखार की समस्या थी जिसके चलते जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. वह जीवाजी विश्वविद्यालय में लेक्चरर हैं. गोविंद पुरी में रहने वाली 50 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.