प्रद्युम्न सिंह तोमर की आंखें हुई नम जब देखा बुजुर्ग को ठंड में ठेला धकलते
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की आंखें उस वक्त नम हो गई जब शनिवार सुबह उन्होंने एक बुजुर्ग से मजदूरी को लेकर सवाल किया. बुजुर्ग का जवाब सुनकर खुद मंत्री भी भावुक हो गए और उसकी मदद की दिशा में तुरंत प्रयास शुरू किए.हुआ यूं कि मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्यु्म्न सिंह तोमर रोजाना की तरह शनिवार सुबह 10 बजे अपने पुश्तैनी घर कांच मिल से भ्रमण पर निकले थे. मंत्री का सुबह घूमने का मुख्य ध्येय क्षेत्र के लोगों से चर्चा करना था. उनकी नजर तानसेन रोड तिराहे पर एक बुजुर्ग पड़ी, जाे ठिठुरन भरी ठंड में प्लायवुड से लदे ठेले को हांफते हुए धकेल रहा था. मंत्री तत्काल उस ठेले वाले बुजुर्ग के पास पहुंच गए और ढलान पर उसका ठेला धकलेने में मदद करने लगे.