Gwalior newsMadhya Pradesh

आज भी डटे है सफाई कर्मचारी अपनी मांग को लेकर

ग्वालियर: आज भी शहर में न झाडू लगी है न ही घरों से कचरा लेने डोर टू डोर वाले वाहन आए हैं. आज भी सफाई कर्मचारी अपनी 9 मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए है. आज शहर के मुरार और ग्वालियर सर्कल में सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर हंगामा किया है. सफाई कर्मचारियों को समझाने के लिए नगर निगम के अफसर भी पहुंचे, लेकिन बातचीत से समाधान नहीं निकल पाया है. इस कारण शहर में गंदगी बिखरी दिखाई दी है. इससे शहरवासी भी परेशान हो गए.

यह है सफाई कर्मचारियों की मांग

1-ठेके पर कार्य करने वाली सभी एजेंसियों व ईको ग्रीन का ठेका समाप्त कर नगर निगम में समायोजित किया जाए.
2-डब्ल्यूएचओ और सफाई कर्मचारियों को श्रम विभाग के अनुसार 8 घंटे के काम का वेतन मिले. इससे ज्यादा समय काम करने पर अतिरिक्त भक्ता मिले.
3-विनियमित कर्मचारियों को शासन की गाइड लाइन के आधार पर चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर नियमित कर भत्ता दिया जाए.
4-योग्य कर्मचारियों को क्लर्क के काम पर लगाया जाए.
5-वेतन सेल खत्म कर क्षेत्रीय कार्यालय से वेतन देने के पुराने मापदंड को अपनाया जाए.
6-साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित किया जाए.
7-किसी सफाई कर्मचारी की मृत्यु के बाद आर्थिक सहायता मिलने में लगने वाले समय को कम किया
जाए.
8-नगर निगम में सफाई कर्मचारियों की डीपीसी हर छह माह में हो.दो साल से नहीं हुई है.
9-सफाई कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ दिया जाए.