Gwalior newsMadhya Pradesh

ग्वालियर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने की तैयारी

ग्वालियर: ग्वालियर एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग बनाने के लिये विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने नए वर्ष के पहले दिन ग्वालियर एयरपोर्ट एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की.

ग्वालियर एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्य और बढती पैसेजर संख्या को देखते हुये एयरपोर्ट के विस्तार पर बैठक में विस्तृत चर्चा हुई.

आपको बता दें की वर्तमान में कोलकाता, बैंगलोर, हैदरबाद और अहमदाबाद के लिये हवाई सेवा है. लेकिन जगह कम होने से अन्य जगहों के लिये हवाई सेवा शुरू नहीं हो पा रही है. इसके लिये नई टर्मिनल बिल्डिंग की जरूरत है. इसके लिये सांसद श्री शेजवलकर ने बैठक में भरोसा दिलाया कि वे इस संबंध में केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखेंगे. साथ ही उनसे व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर यह आग्रह करेंगे कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की प्लानिंग डाईरेक्ट्रेट की टीम को ग्वालियर भेंजे और सर्वे कराये कि नई टर्मिनल बिल्डिंग के लिये कितनी भूमि की आवश्यकता है. इसके बाद राज्य शासन से भूमि आवंटन कराने की कार्रवाई की जायेगी.