Madhya Pradesh

ग्वालियर कमिश्नर आशीष सक्सेना ने चंबल संभाग और दतिया जिले की कानून व्यवस्था समीक्षा की

ग्वालियर: ग्वालियर कमिश्नर आशीष सक्सेना ने आज गूगल मीट के माध्यम से चंबल संभाग सहित दतिया जिले की कानून व्यवस्था एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान चंबल रेंज के आईजी श्री मनोज शर्मा, मुरैना, भिण्ड, श्योपुर एवं दतिया जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा संभागीय अधिकारी भी गूगल मीट में शामिल हुए. गूगल मीट के माध्यम से संभागीय कमिश्नर एवं आईजी ने उक्त जिलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं माफिया के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और साथ ही साथ उन्होंने एन्टी माफिया अभियान चलाने के निर्देश दिए और कहा कि जिस सरकारी जमीन पर किसी माफिया का अवैध कब्जा है तो उसे जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तत्काल हटाए. इसी प्रकार खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जाए और ऐसे लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जाए. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों पर गैर अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों द्वारा किए गए अत्याचार के प्रकरणों में तत्काल राहत राशि का वितरण किया जाए. साथ ही आरोपी पर वैधानिक कार्रवाई की जाए.

नशे का व्यापार करने वालों के विरूद्ध विशेष मुहिम चलाने तथा चिटफंड कंपनियों के संचालकों पर पुलिस में मामला दर्ज कराने एवं जमा कर्ताओं की राशि वापस दिलाने के निर्देश उन्होंने दिए. उन्होंने अवैध उत्खनन एवं सायबर माफिया के विरूद्ध भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उक्त जिलों के पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टरों ने बताया कि उक्त कार्रवाई उनके द्वारा अभियान बतौर की जा रही है. मुरैना के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन के 16 वाहन जब्त किए गए हैं. इसी प्रकार चिटफंड कंपनियों से 50 लाख रूपए की राशि निवेशकों को वापस दिलवाई गई है.