प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्या को डीपीसी कार्यालय पहुंचाया
ग्वालियर: प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में भारी संख्या में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर, डीपीसी कार्यालय पहुंचकर रोष व्यक्त किया. डीपीसी की अनुपस्थिति में एडीपीसी राकेश नायक ने मुलाकात की गयी. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि कोविड-19 के कारण प्राइवेट विद्यालय संचालकों की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ रही है. पिछले कई माह से प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा डीपीसी से लगातार आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति की राशि विद्यालय के खातों मैं जमा करने के लिए निवेदन किया गया है. लेकिन लगातार कोई ना कोई कारण बताकर आज दिनांक तक उक्त राशि विद्यालय के खातों में नहीं भेजी गई है और ऊपर से कभी नोडल द्वारा आपके विभाग द्वारा जांच का भय दिखाकर प्राइवेट विद्यालय संचालकों को परेशान करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि बिल्कुल भी उचित नहीं है.
शामिल होने वाले लोग राज करण सिंह भदौरिया, गोविंद सिंह राठौर, राजकुमार जैन, केके श्रीवास्तव, पवन गोले, श्याम दीक्षित, महेंद्र श्रीवास्तव, सौरभ जोशी, नरेश श्रीवास्तव, विमल जैन, भाऊ सिंह लोधी, जावेद अली, संजय गुप्ता, रविकांत दुबे, रणवीर सिंह तोमर श्रीमती रेनू आदि उपस्थित रहे.