ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर कैट के पदाधिकारी भोपाल रवाना
ग्वालियर: ग्वालियर में व्यापर मेला बहुत जोर शोर से लगाया जाता है लेकिन इस कोरोना संकट के कारण इस बार की कैसी रौनक रहेगी ये बड़ा सवाल है. ग्वालियर व्यापार मेले के आयोजन को लेकर कैट मध्य प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र जैन व प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया आज भोपाल के लिए रवाना हुये हैं.
कैट के पदाधिकारी भोपाल में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करेंगे और मेले के आयोजन से संबंधित जानकारी देंगे. ग्वालियर की जनता की सुरक्षा का ध्यान देते हुये भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर से और मध्य प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा से भी मुलाकात करेंगें.
गौरतलब है की व्यापार मेला ग्वालियर की जनता के लिये कई अवसर लेकर आता है इसलिए इस बार कोरोना काल के कारण क्या निर्णय होगा अभी कहना कठिन होगा.