किसानों की गाढ़ी कमाई लेकर भागे व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो : कलेक्टर ग्वालियर
कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह को जब भितरवार के किसानों की राशि लेकर व्यापारी के फरार हो जाने की सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल व्यापारी के विरूद्ध बेलगढ़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई तथा पुलिस के माध्यम से व्यापारी को पकड़ने की कार्रवाई भी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम भितरवार श्री अश्विनी रावत ने व्यापारी की जमीन एवं मकान को नीलाम करने की कार्रवाई भी तत्परता से प्रारंभ की।
किसानों की गाडी कमाई लेकर भागे व्यापारी की जमीन और मकान नीलाम कर किसानों को राशि वापस कराई गई। जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी कर भागे व्यापारी के विरूद्ध पुलिस प्रकरण कायम करने के साथ-साथ उसकी सम्पत्ति नीलाम कर किसानों को उनकी राशि वापस दिलाई गई है।
अनुविभागीय अधिकारी भितरवार श्री अश्विन कुमार ने बताया कि बलराम उर्फ बल्लू पुत्र मंगाराम परिहार निवासी बाजना के विरूद्ध पुलिस थाना बेलगढ़ा में प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। पुलिस द्वारा आरोपी को पकड़ने की कार्रवाई प्रचलन में है।