अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस के चलते एनसीबी के गिरफ्त में
बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल ड्रग्स केस के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की राडार पर हैं. बीते सोमवार एक्टर इस मामले में पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंचे थे, जहां उन्हें पूरे 6 घंटे तक सवाल जवाब हुए. पूछताछ के बाद पता चला है कि एनसीबी ने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर ने समीर वानखेड़े ने कहा, ‘हमें दिए गए अर्जुन रामपाल के स्टेटमेंट में अंतर पाया गया है और इसकी जांच जारी है. हमने उन्हें क्लीन चिट नहीं दी है. जरूरत पड़ने पर उन्हें हम फिर बुलाएंगे.’
बता दें, एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को एक महीने में दूसरी बार तलब किया है. इससे पहले एजेंसी ने एक्टर को 16 दिसंबर को पूछताछ के लिए बताया था, लेकिन एक्टर ने निजी कारणों का हवाला देते हुए 21 दिसंबर तक का समय मांगा था.
सुशांत केस के बाद ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद अर्जन रामपाल का नाम भी इस केस में सामने आया था. जिसके बाद 9 नवंबर को एनसीबी ने एक्टर के घर पर छापा मारा था. 11 और 12 नवंबर को उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियाडेस से पूछताछ की गई थी. वहीं 13 नवंबर को अर्जुन से भी सवाल जवाब किए गए थे. पूछताछ के बाद बाहर निकले एक्टर ने कहा था कि वो हर जांच में ब्यूरो का सहयोग करेंगे.