उल्टा पड़ा दावं युवती पर पहले कारोबारी के खिलाफ दर्ज कराया रेप का केस, बाद में खुद ही फंस गई युवती
ग्वालियर: ग्वालियर में ऑटोमोबाइल कारोबारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने वाली महिला अब उल्टी फंस गई है. उस पर गुना जिले की युवती ने आरोप लगाया है कि महिला ने उसे फोन कर धमकाया कि व्यापारी के अच्छा खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दे, नहीं तो तेरे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगी. पीड़िता का आरोप है कि महिला ने उसे अपने सिटी सेंटर स्थित फ्लैट पर बुलाकर धमकाया. उस समय निरीक्षक सुनील शर्मा, तीन डाक्टर व एक व्यापारी भी वहां मौजूद थे. युवती ने गुना जिले के कोतवाली थाने में शून्य पर प्रकरण दर्ज कराया था. गुना पुलिस ने प्रकरण को विवेचना के लिए यूनिवर्सिटी थाने भेज दिया है. यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने असल पर कायमी कर जांच शुरू कर दी है.
गुना के कोतवाली में युवती ने लिखित शिकायत कर बताया कि चार दिसंबर को एक महिला का फोन आया था. महिला ने उसे ब्लैकमेल करते हुए धमकाया कि व्यापारी के खिलाफ एक और दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दे, अन्यथा तेरे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. महिला ने उसे मिलने के लिए छह दिसंबर को सिटी सेंटर स्थित फ्लैट पर बुलाया. फ्लैट पर पहले से निरीक्षक सुनील शर्मा, डा.वीके, डा.गौरव, डा.गुप्ता व व्यापारी गुरुदयाल मौजूद थे. इन लोगों ने उसे व्यापारी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने के लिए ब्लैकमेल करने की कोशिश की. यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने महिला सहित तीन डाक्टर, एक निरीक्षक व एक व्यापारी सहित छह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज होने की पुष्टि की है.