Madhya PradeshNews

कमलनाथ सरकार गिराने में पीएम मोदी की अहम भूमिका थी- कैलाश विजयवर्गीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने इंदौर में एक किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार को गिराने में धर्मेंद्र प्रधान का हाथ नहीं था बल्कि पीएम मोदी ने कमलनाथ सरकार को गिराया था. सरकार गिराने में पीएम मोदी ने अहम भूमिका निभाई थी. विजयवर्गीय के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पीएम मोदी पर आरोप लगाया है कि, वह चुनी हुई संवैधानिक सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं.

इंदौर में एक किसान सभा को संबोधित करने पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने का काम किया है.

विजयवर्गीय ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, ‘आप किसी को बताना मत, मैने आज तक किसी को नहीं बताया. पहली बार मंच से बोल रहा हूं कि, कमलनाथ सरकार को गिराने में अगर किसी की भूमिका रही है तो वो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. धर्मेंद्र प्रधान नहीं.

कैलाश विजयवर्गीय जब मंच से बोल रहे थे तो पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे. इससे पहले सीएम शिवराज ने भी कहा था कि, सरकार गिराने में केंद्रीय नेतृत्व ने अहम भूमिका निभाई है.

अब कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. मप्र के कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने विजयवर्गीय के इस बयान वाले वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की चुनी हुई संवैधानिक सरकारों को असंवैधानिक तरीके से गिराते हैं. यह खुद भाजपा के ही राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं.
एमपी की कमलनाथ सरकार को मोदी जी ने ही प्रमुख भूमिका निभा कर गिराया. कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि.