BhopalMadhya Pradesh

कमलनाथ ने कहा- जनता जानती है कौन टाइगर, कौन बिल्ली और कौन चूहा

उज्जैन। भगवान शिव के सबसे प्रिय माह सावन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए पूर्व मुख्यमंत्री ने बाबा का अभिषेक व पूजन किया। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौदे से सरकार बनी और सौदे से मंत्रिमंडल भी बना। कमलनाथ बाबा के दर्शन के बाद यहां से उपचुनाव को लेकर बदनावर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गए। मंदिर में प्रवेश को लेकर कांग्रेसियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा – महाकाल का आशीर्वाद लेने आया था। मध्य प्रदेश के किसानों को मध्य प्रदेश की जनता को आशीर्वाद मिले, मुझे आशीर्वाद मिले, मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहे। भाजपा द्वारा उनकी सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर कहा कि हमारी 15 महीने की सरकार की जांच करा लें।

टाइगर के जवाब में कहा – कौन टाइगर कौन बिल्ली है और कौन चूहा है, जनता सब जानती है। उन्होंने कहा – मध्य प्रदेश की जनता सीधी और समझदार है। वह जानते हैं क्या-क्या गद्दारी हुई है, क्या सौदा हुआ और वह जानते हैं किस पटरी पर मध्य प्रदेश आगे चल रहा था, किस तरह से मध्य प्रदेश को नई दिशा मिली थी। उन्होंने एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि जनता हमारा साथ देगी। मध्य प्रदेश की जनता ऐसा फैसला करेगी कि सभी सीटों हमें मिलेगी। 15 साल के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश हुआ है। मेरे 15 महीने की सरवार की वे जांच कराना चाहें, मैं उनका स्वागत करता हूं।