इंतज़ार की घड़ी हुई ख़तम,भारत में जनवरी से शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा है कि भारत में कोरोना के ख़िलाफ़ वैक्सीनेशन जनवरी में शुरू होने की संभावना है.
अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन को बना रहा है और उसका परीक्षण कर रहा है जिसे इस महीने के आख़िर तक आपात इस्तेमाल के लिए मंज़ूरी मिल सकती है.
इकॉनोमिक टाइम्स ग्लोबल बिज़नेस समिट में अदार पूनावाला ने उम्मीद जताई कि भारत में हर व्यक्ति को अक्तूबर 2021 तक ये वैक्सीन मिल जाएगी, जिसके साथ ही सामान्य जीवन पटरी पर लौट आएगा.
ख़बर में, मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित ऑक्सफोर्ड कोविड-19 वैक्सीन के ट्रायल्स के अंतरिम नतीजों का हवाला देकर बताया गया है कि ये वैक्सीन 70 प्रतिशत मामलों में कारगर साबित हुई है.
पिछले हफ्ते सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमिटी (एसईसी) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक से क्लीनिकल ट्रायल के प्रभाव और सुरक्षा संबंधी डेटा मांगे थे.अदार पूनावाला का कहना है कि ”20 प्रतिशत भारत को कोरोना वैक्सीन मिलने पर हम देख सकेंगे कि ‘कॉन्फिडेंस और सेंटीमेंट्स’ लौट रहे हैं.”