रफ्तार ने छीन ली जिंदगी:शादी में शामिल होकर लौट रहे थे; कार में बस ने मारी टक्कर; व्यवसायी की मौत, चार घायल
आगरा से साले के यहां से शादी में शामिल होकर लौट रहे पेट्रोल पंप व्यवसायी की कार का तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। आमने-सामने की सीधी भिड़ंत में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी, बेटी-दामाद और नातिन सहित चार लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी चालक, बस को छोड़कर भाग गया।
उपनगर ग्वालियर के घासमंडी छोटा बाजार तानसेन टॉकीज के पास निवासी 59 वर्षीय कमल जैन पुत्र रमेश चन्द्र जैन पेट्रोल पंप व्यवसायी हैं। 11 दिसंबर को उनके साले के घर में शादी थी। यहां शामिल होने के लिए वे पत्नी अनीता, बेटी स्नेहा, दामाद चंदन अग्रवाल निवासी गांधी नगर और नातिन 5 साल की कुशाग्र के साथ आगरा गए थे। शादी में शामिल होकर शनिवार शाम लौट रहे थे। कार व्यापारी का दामाद चला रहा था। शाम 4 बजे जब वह हजीरा थाना से कुछ पहले सीएनजी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे ही थे, तभी ग्वालियर से मुरैना की ओर जा रही तेज रफ्तार बस ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार पलटी और सीधी खड़ी हो गई। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग गया। घटना पर पहुंचे लोगों ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया है, जहां कमल जैन को म़ृत घोषित कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी ने पुलिस को बताया है कि घटना के समय दोनों वाहन रफ्तार में थे।