मध्यप्रदेश के व्यापारियों की हर संभव मदद करूँगा- रामेश्वर शर्मा
ग्वालियर कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) मध्यप्रदेश एवं कैट ग्वालियर के जिला पदाधिकारियों ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर (कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष) रामेश्वर शर्मा से भेंट की। उल्लेखनीय है कि वे ग्वालियर प्रवास पर कैट प्रदेश सचिव राजकुमार कुकरेजा (राजू) के निवास पर पहुंचे थे, जहां कैट पदाधिकारियों ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि कैट मध्यप्रदेश में एकमात्र ऐसी व्यापारिक संस्था हैए जिसका पूरे प्रदेश में नेटवर्क है और जो व्यापारी हितों के लिए कार्य कर रही है। आपसे अनुरोध है कि आप कैट के संरक्षक के रूप में दायित्व का निर्वाहन करते हुए प्रदेश के व्यापारियों को आर्थिक विकास में मदद करने हेतु संरक्षित करें।
कैट मध्यप्रदेश एवं कैट ग्वालियर के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए रामेश्वर शर्मा ने कहा कि व्यापारियों की एवं औद्योगिक उद्योगपतियों की जो भी समस्याएं होंगी, शासन स्तर पर उनके निराकरण हेतु मैं हरसंभव मदद करूंगा। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि व्यापारियों को संरक्षित कर प्रदेश के आर्थिक विकास में सहभागी बनाऊंगा। उन्होंने शीघ्र ही कैट मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों के साथ भोपाल में बैठक करने का भरोसा दिलाया। कैट के ग्वालियर महामंत्री मुकेश जैन द्वारा साडा को विकसित करना, ग्वालियर में चंबल से पानी लाना, स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 1 हजार बिस्तर का हॉस्पीटल एवं एम्स की स्थापना करना एवं माधव प्लाजा की बसाहट के लिए कैट की 4 प्रमुख मांगों की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष जेसी गोयल ने जीएसटी समाधान स्कीम में आवश्यक सुझाव दिये। जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने औद्योगिक क्षेत्रों पर लग रहे दोहरे करारोपण का मुद्दा उठाया।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन को रजिस्ट्री होते ही मालिक का नाम सभी जगह जैसे नगर निगम मेंए राजस्व में अपने आप दर्ज होना चाहिएए इस प्रकार का प्रावधान करना होगा। इस अवसर पर कैट प्रदेश अध्यक्ष ने रामेश्वर शर्मा का सम्मान किया। साथ में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश सचिव राजकुमार कुकरेजा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरिकांत समाधिया, जिला संयोजक दीपक पमनानी, जिला उपाध्यक्ष विवेक जैन, कृष्णबिहारी गोयल, अमित गुप्ता, लक्ष्मीनारायण शिवहरे आदि ने प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का पुष्पहार से स्वागत किया।