अब चुनाव लड़ने तलाशना हाेगा नया मैदान, बिगड़ी गणित
ग्वालियर: नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया ने कई नेताओं की जमीन हिला दी है. क्याेंकि कई पार्षदाें की सीटें आरक्षित हाे गई हैं, ऐसे में उनकाे चुनाव लड़ने के लिए नए वार्ड तलाशना हाेंगे. नेताओं ने आरक्षण प्रक्रिया निपटते ही जाेड़ताेड़ भी शुरू कर दी है. हालांकि जिन नेताओं के वार्ड महिला अनारक्षित हुए हैं, वे अपनी पत्नी काे चुनाव मैदान में उतार सकते हैं.
शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई हॉल में मंगलवार दोपहर वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हाे गई है. संभवतः जनवरी माह में नगरीय निकाय चुनाव हाे सकते हैं. इसमें भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सतीश बाैहरे का वार्ड 48 और उनका गृह वार्ड 49 महिला अनारक्षित हाे गया है. इसी प्रकार भाजपा के पूर्व पार्षद बलबीर सिंह ताेमर का वार्ड 19 भी महिला अनारक्षित हाे चुका है. ऐसे में उनकाे भी अब नया वार्ड तलाशना हाेगा. वहीं कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई है. क्याेंकि उनका वार्ड 12 ताे अनारक्षित हुआ ही है साथ ही उनके आसपास का भी काेई वार्ड अनारक्षित नहीं है. ऐसे में उनकाे परिवार की महिला सदस्य काे चुनाव मैदान में उतारना हाेगा या फिर दूसरे क्षेत्र में वार्ड तलाशना हाेगा. इसी प्रकार कांग्रेस नेता शम्मी शर्मा का वार्ड 44 भी अनारक्षित महिला हाे चुका है. ऐसेमें उनकाे वार्ड 43 में संभावना तलाशना हाेगी या फिर अपने घर की महिला सदस्य काे मैदान में उतारना हाेगा.
बदले परिदृष्य से बढ़ेगी उलझनें
राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद उनके कई समर्थकाें ने भी भाजपा की सदस्यता ली है. ऐसे में सिंधिया के साथ आए पार्षद निश्चित ताैर पर चुनाव लड़ेंगे. जिन वार्डाें से वह दावेदारी करेंगे, वहां भाजपा के स्थानीय नेता पहले से पार्षदी की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लिए निगम चुनाव में सामंजस्य बनाना कड़ी चुनाैती हाेगा.
नगर निगम ग्वालियर:यह हुआ आरक्षण
वार्ड 01-अनारक्षित महिला
वार्ड 02-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 03-अनारक्षित
वार्ड 04-अनारक्षित
वार्ड 05-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 06-अनुसूचित जनजाति
वार्ड 07-अनारक्षित महिला
वार्ड 08-अनारक्षित महिला
वार्ड 09-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 10-अनारक्षित महिला
वार्ड 11-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 12-अनारक्षित महिला
वार्ड 13-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 14-अनारक्षित महिला
वार्ड 15-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 16-अनुसूचित जाति
वार्ड 17-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 18-अनारक्षित
वार्ड 19-अनारक्षित महिला
वार्ड 20-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 21-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 22-अनुसूचित जाति
वार्ड 23-अनुसूचित जाति
वार्ड 24-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 25-अनारक्षित महिला
वार्ड 26-अनारक्षित महिला
वार्ड 27-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 28-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 29-अनारक्षित
वार्ड 30-अनारक्षित
वार्ड 31-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 32-अनारक्षित
वार्ड 33-अनारक्षित
वार्ड 34-अनारक्षित
वार्ड 35-अनारक्षित
वार्ड 36-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 37-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 38-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 39-अनुसूचित जाति महिला
वार्ड 40-अनारक्षित
वार्ड 41-अनारक्षित महिला
वार्ड 42-अनारक्षित महिला
वार्ड 43-अनारक्षित
वार्ड 44-अनारक्षित महिला
वार्ड 45-अनारक्षित
वार्ड 46-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 47-अनारक्षित
वार्ड 48-अनारक्षित महिला
वार्ड 49-अनारक्षित महिला
वार्ड 50-अनारक्षित
वार्ड 51-अनारक्षित महिला
वार्ड 52-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 53-अनारक्षित
वार्ड 54-अनारक्षित महिला
वार्ड 55-अनारक्षित
वार्ड 56-अनारक्षित
वार्ड 57-अनारक्षित
वार्ड 58-अनारक्षित महिला
वार्ड 59-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 60-अनुसूचित जाति
वार्ड 61-अनुसूचित जाति
वार्ड 62-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 63-अन्य पिछड़ा वर्ग
वार्ड 64-अनारक्षित
वार्ड 65-अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
वार्ड 66-अनारक्षित महिला
2014 की स्थिति
अनारक्षित
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अजा महिला
अजा
अन्य पिछड़ा वर्ग
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अनारक्षित
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित महिला
अनुसूचित जाति महिला
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित
अजा
अजा
अजा महिला
अजा महिला
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित
अनारक्षित
अजा
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित महिला
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अजा
अजा
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अन्य पिछडा वर्ग महिला
अनारक्षित महिला
अनारक्षित
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अनारक्षित
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
अनारक्षित
अजा महिला
अजा महिला
अनारक्षित
अनारक्षित महिला
अनारक्षित महिला
अनारक्षित महिला
अन्य पिछड़ा वर्ग
फैक्ट फाइल
-2009 में 15 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के थे
-2014 में 17 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के थे
-अब इस बार 17 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के हैं.
-अगली बार में पांच वार्ड ऑटोमेटिक अन्य पिछड़ा वर्ग हो जाएंगे.