बोर्ड परीक्षा का परिणाम श्रेय कमलनाथ को
भोपाल। मध्य प्रदेश में अब छात्र-छात्राओं की मेहनत पर भी ‘क्रेडिट पॉलिटिक्स’ शुरू हो गई है। मध्यप्रदेश बोर्ड 10वीं के नतीजों का श्रेय कांग्रेस ने कमलनाथ को दिया है। इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार की एक और उपलब्धि, 10वीं के परिणाम गत वर्ष की तुलना में अधिक अच्छे रहे, वहीं पहली बार 15 छात्रों को 10वीं में 100 प्रतिशत अंक मिलना सुखद है। कमलनाथ सरकार के श्रेष्ठ कार्यप्रणाली के श्रेष्ठतम परिणाम आ रहे हैं।
हालांकि मध्य प्रदेश कांग्रेस के इस ट्वीट को लेकर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल यानी 4 जुलाई को जारी किया गया था। इस बार 15 छात्रों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन सभी छात्रों को पूरे अंक मिले हैं।