Madhya Pradesh

पन्ना टाइगर रिजर्व में सड़क हादसे में गई बाघिन की जान

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में शनिवार को सड़क हादसे में बाघिन की मौत हो गई। हादसा पन्ना-अमानगंज रोड पर अमन बीट में हुआ है। घटना की जानकारी लगते ही पन्ना टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। टाइगर रिजर्व प्रबंधन डायरेक्टर (फील्ड) उत्तम शर्मा का कहना है कि फिलहाल कुछ नहीं कह सकते।


मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे। हादसे का शिकार हुए बाघ की उम्र करीब एक साल है। वह पीटीआर के इसी इलाके में रहने वाली बाघिन पी 234 का शावक बताया जा रहा है। पीटीआर के डाॅ. संजीव गुप्ता का कहना है कि हादसा रात में हुआ है या सुबह यह पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा।

शहडोल में मिला बाघ का शव
उमरिया व शहडोल जिले की ब्यौहारी से लगी सीमा पर रविवार शाम का शव रेत में दबा मिला है। बाघ की मौत करंट से होने की आशंका जताई जा रही है। यहां सिंचाई के लिए बिजली के तार निकले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।