मंत्रियों के विभाग पर भोपाल पहुंचकर फैसला लूंगा
नई दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार के कैबिनेट विस्तार के बाद अब मंत्रियों के विभागों के बंटवारे की सियासी कवायद शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को दिल्ली में कहा कि मंत्रियों के विभागों के बारे में वे भोपाल पहुंचकर ही फैसला लेंगे। मैं जब भोपाल पहुंचूंगा, इसके बाद ही पोर्टफोलियो के बारे में निर्णय होगा।
मध्य प्रदेश में शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। एक तरफ जहां बीजेपी में मंत्री न बनाए जाने से असंतुष्ट नेता और उनके कार्यकर्ता खुलकर पार्टी और संगठन का विरोध कर रहे हैं। वहीं, प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूक रही है। मंत्रिमंडल विस्तार के विरोध के केंद्र में कहीं न कहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ही हैं। बीजेपी कार्यकर्ता जहां सिंधिया समर्थकों को बड़ी तादाद में कैबिनेट में जगह मिलने से बिफरे हुए हैं।
शिवराज कैबिनेट में 28 नए मंत्रियों को शामिल किए जाने के बाद बीजेपी में विधायक भले ही नाराजगी नहीं जता रहे, लेकिन उनके समर्थक खुलकर सामने आ रहे हैं. यहां तक कि कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी शुरू कर दिया है. मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड समेत रायसेन में सबसे ज्यादा विरोध देखने को मिल रहा है।