BhopalMadhya Pradesh

मतगणना में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए कांग्रेस ने इलेक्शन ऑफिसर्स के मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने व स्ट्रांग रूम की लाइव रिकॉर्डिंग की मांग की

भोपाल। मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए हुए मतदान के बाद कांग्रेस को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है। कांग्रेस के पांच वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, विवेक तन्खा और एडवोकेट वरुण के चोपड़ा ने चुनाव आयोग को 34 पेज का पत्र भेजा है। कांग्रेस ने कहा है कि मतगणना स्थल पर अधिकारियों और कर्मचारियों के मोबाइल न्यूज़ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। ईवीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाना चाहिए। किसी गड़बड़ी की आशंका होने पर उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों को स्ट्रांग रूम के परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए। कांग्रेस की यह भी मांग है कि मतगणना शुरू होने से पहले उम्मीदवार के एजेंट को हर ईवीएम की सील चेक कराई जाए।
कांग्रेस नेताओं ने यह भी कहा है कि हर राउंड के बाद उम्मीदवार के एजेंट को प्रमाणित रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाए। एक राउंड में 14 ईवीएम की काउंटिंग की जाना चाहिएl कांग्रेस की मांग है कि काउंटिंग हाल पास- होना चाहिए ताकि कोआर्डिनेशन किया जा सके।


आयोग को भेजे पत्र में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश का हवाला भी दिया है, जिसमें कहा गया कि 5 ईवीएम के रिकॉर्ड का वीवीपैट से मिलन किया जाए। कांग्रेस की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का पालन करते हुए यह मिलान आकस्मिक तौर पर किया जाना चाहिए। यदि रिकॉर्ड में अंतर आता है, तो सभी ईवीएम के रिकॉर्ड का मिलान वीवीपैट से किया जाए। कांग्रेस ने यह भी मांग की है कि पोस्टल बैलट की गणना उसी कक्ष में की जाए् जहां पर ईवीएम की गणना की जाएगी।