अवैध उत्खनन का केस दर्ज होने पर सांसद प्रतिनिधि ने सांसद पर लगाया अवैध उत्खनन के संरक्षण का आरोप
होशंगाबाद। नरसिंहपुर में भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और सांसद प्रतिनिधि आनंद राजपूत ने अपने पर गाडरवाड़ा के मेहरागांव में रेत उत्खनन का केस दर्ज होने के बाद सांसद पर राव उदयप्रताप सिंह पर रेत के अवैध उत्खनन को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं।
आनंद राजपूत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- सांसद के बेटे के डंपर से अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा है। सांसद उसे संरक्षण दे रहे हैं। आनंद राजपूत ने पत्रकार वार्ता कर जिले में रेत का कारोबार कर रही धनलक्ष्मी कंपनी को संरक्षण देने का आरोप सांसद पर लगाया।
हालांकि सांसद ने आरोपों से साफ इनकार किया है। सांसद प्रतिनिधि आनंद राजपूत पर होशंगाबाद और नरसिंहपुर की सीमा पर बहने वाली दूधी नदी के किनारे बसे मेहरागांव में अवैध उत्खनन को लेकर केस दर्ज हुआ और 1.87 कराेड़ जुर्माने की कार्रवाई हुई। राजपूत के सांसद के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को भाजपा संगठन ने अनुशासनहीनता माना नोटिस जारी किया। राजपूत को शुक्रवार को नोटिस का जवाब देना है।
जिले की रेत खदानों का कोई मामला नहीं
सांसद और सांसद प्रतिनिधि के बीच सारा मामला गाडरवाड़ा के गांव मेहरागांव में हुए रेत उत्खनन को लेकर है। सांसद पर आरोप लगाने वाले आनंद राजपूत ने कहा कि अगर होशंगाबाद जिले में दूधी नदी पर अवैध खनन होगा तो प्रदर्शन और ज्ञापन देंगे।