पोहरी के बूढ़दा गांव में मतदान का पूर्ण बहिष्कार
शिवपुरी। पोहरी क्षेत्र के बूढ़दा गांव के ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार के ऐलान के बाद मंगलवार को एक भी वोट नहीं डाला। यह गांव अपर ककैटो बांध के डूब क्षेत्र में आ गया है लेकिन विस्थापित नहीं किए जाने से ग्रामीणों में गुस्सा है। मतदान दल एक दिन पहले ही गांव के दोनों मतदान केंद्रों पर पहुंच गया था। बूढ़दा के दो मतदान केंद्रों पर कुल 1511 मतदाता हैं। सूचना पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेंद्र सिंह, एसडीएम जेपी गुप्ता गांव में पहुंचे।
उन्होंने ग्रामीणों को समझाया लेकिन ग्रामीण वोट डालने को राजी नहीं हुए। गांव के सरकारी कर्मचारियों तक ने अपना वोट नहीं डाला। अधिकारियों के दबाव पर स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि हमें गांव में रहना है, चाहे तो इस्तीफा ले लो। बूढ़दा गांव के बृजेंद्र सिंह तोमर भाजपा किसान मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हैं, उन्होंने भी मतदान नहीं किया। आखिर मतदान दल शाम 6 बजे के बाद सामग्री समेटकर रवाना हो गए।