BhopalMadhya Pradesh

कांग्रेस ने 20 वोटर पर एक स्थानीय कार्यकर्ता की बनाई रणनीति, 2.54 लाख कार्यकर्ता मैदान में उतारे

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बूथ मैनेजमेंट के लिए 2 हजार 54 हजार कार्यकर्ताओं को मैदान में उतारा है। खास यह है कि ये कार्यकर्ता उसी विधानसभा के हैं, जहां उपचुनाव हो रहे हैं। नाथ ने इस ब्रिगेड को ग्राउंड जीरो पर तैनात रहने को कहा है। सुबह से ही यह कार्यकर्ता बूथ पर रहेंगे। हर एक कार्यकर्ता को 20 वोटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इन्हें कहा गया है कि मतदान केंद्र पर पैनी नजर रखें ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न हो।
ये मतदाताओं को ले जाने का काम भी करेंगे। इधर, नाथ ने सोमवार को पीसीसी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से चुनावी रणनीति पर चर्चा की। विशेष तौर पर ग्वालियर-चंबल अंचल की 16 सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। नाथ ने सभी 28 सीटों के प्रभारी पूर्व मंत्रियों और विधायकों से भी फोन पर चर्चा की, क्योंकि प्रभारी बाहरी होने से उन्हें विधानसभा क्षेत्र से बाहर कर दिया है।
निर्देश- गड़बड़ी दिखे तो पीसीसी को शिकायत करें
विधानसभा के प्रभारियों से कहा गया है कि वे बूथ पर तैनात कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में रहें। विधानसभा स्तर पर कोई दिक्कत आती है या सत्ताधारी दल प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग करता है तो इसकी तत्काल शिकायत प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को करें। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता व सांसद विवेक तन्खा भी विधानसभा सीटों के प्रभारियों से संपर्क में रहेंगे, ताकि जो भी कानूनन मामले हैं उनके निराकरण की दिशा में तत्काल प्रयास किए जा सकें।