कैलाश विजयवर्गीय और इमरती देवी से चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में मांगा जवाब
कैलाश विजयवर्गीय और इमरती देवी से चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर 48 घंटे में मांगा जवाब
भोपाल/ नई दिल्लीक। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नेताओं की लगातार जुबान फिसल रही है। चुनाव आयोग ने इस फिसलती जुबान को गंभीरता से लेते हुए कैलाश विजयवर्गीय और इमरती देवी को नोटिस जारी कर 48 घंटे में जवाब मांगा है।
भाजपा के राष्ट्री य महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा पूर्व सीएम कमलनाथ और राज्यासभा सांसद दिग्विसजय सिंह को एक चुनावी सभा के दौरान ‘चुन्नूध-मुन्नू्’ कहने से बवाल मच गया था। जबकि इस बयान को लेकर भारतीय चुनाव आयोग ने विजयवर्गीय से जवाब मांगा है।
कांग्रेस ने इमरती देवी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत भी की थी। इमरती ने कहा था कि मध्य प्रदेश में आया सिर्फ मुख्यमंत्री बनने के लिए आया है। उसे बोलने की सभ्यता नहीं है, तो उस व्यक्ति को क्या कहा जाए? वो मुख्यमंत्री पद से हट गया, तो पागल हो गया। अब पागल बनकर पूरे प्रदेश में घूम रहा है, तो उसका हम क्या कर सकते हैं। वह कुछ भी कह सकता है। मेरे प्रदेश का आदमी नहीं है। उसकी मां और बहन बंगाल की आइटम होंगी तो हमें ये पता थोड़ी है।