भाजपा का सिर्फ सौदेबाजी में विश्वास : कमलनाथ
भोपाल। कांग्रेस के एक और विधायक के इस्तीफे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि भाजपा का विश्वास सिर्फ सौदेबाजी में है। इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सलाह दी कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है।
दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफ़े पर पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमल नाथ ने पलटवार किया। कमल नाथ ने ट्वीट में लिखा कि भाजपा को पता है 10 नवंबर को क्या परिणाम आने वाले हैं। अपनी संभावित करारी हार का अंदेशा उन्हें हो चला है.उनकी सत्ता की हवस,तड़प और बौखलाहट साफ़ दिखायी दे रही है। भाजपा को लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.भाजपा को जनादेश में विश्वास नहीं, भाजपा को नैतिकता में विश्वास नहीं, भाजपा को जनता के वोट में विश्वास नहीं, भाजपा का विश्वास सिर्फ़ सौदेबाज़ी में है। इनका विश्वास अभी भी सिर्फ़ नोट में है. प्रदेश को देशभर में इतना बदनाम और कलंकित करने के बाद अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। अभी भी राजनीति को बिकाऊ बनाने में लगे हुए हैं. प्रदेश पर निरंतर उपचुनाव का बोझ डालते जा रहे हैं। प्रदेश को ये कहां ले जाएंगे।
करो या मरो का सवाल
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए करो या मरो का सवाल हो गया है। उपचुनाव के नतीजों पर ही यह आधारित रहेगा कि मध्यप्रदेश में कौन सी पार्टी सत्ता पर राज करेगी। बहुमत के लिहाज से बीजेपी को बहुत कम सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतना जरूरी है। कांग्रेस बिकाऊ और टिकाऊ का मुद्दा लेकर जनता के बीच जा रही है जबकि बीजेपी का कहना यह है कि कांग्रेस ने ना तो अपने नेताओं की सुनी और न प्रदेश की जनता की सुनी. ऐसे में अब जनता खुद यह तय करेगी कि वह किसके साथ है।