किसान बिना दाम, नौजवान बिना काम, शिवराज तुम किस काम के
इंदौर। कांग्रेस के पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। वो लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया को घेर रहे हैं और उनकी सरकार को गिराने को लोकतंत्र की हत्या बता रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को सांवेर और सुवासरा क्षेत्र में चुनावी सभाएं कीं। सांवरे के पाल कांकरिया में उन्होंने कहा कि शिवराज ने पहले 15 साल का हिसाब दिया था तो जनता ने उन्हें घर भेज दिया। अब सात महीने में उन्होंने प्रदेश का जो कबाड़ा किया है, उसका हिसाब दें, जनता उन्हें प्यार से घर भेज देगी। कमलनाथ ने कहा- शिवराज कहते हैं कि कमलनाथ बड़े उद्योगपति हैं। उनके देशभर में उद्योग हैं। मप्र में नहीं है।
कौन-सा उद्योग मेरा है, देशभर के एक उद्योग का नाम बता दें। सुवासरा के शामगढ़ में कमलनाथ ने कहा- हालत यह है कि किसान बिना दाम के, नौजवान बिना काम के और आप पूछते रह गए कि शिवराज तुम किस काम के। 15 सालों में किसानों की आत्महत्याएं बढ़ीं, महिलाओं पर अत्याचार बढ़े, इस पर भी शिवराज खुद को मामा कहलाते रहे। शिवराज ने केवल मजदूरों का उत्पादन किया है।