उज्जैन में जहरीली शराब से मौत मामले की एसआईटी से जांच कराने के निर्देश
भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 9 मजदूरों की मौत मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। सीएम ने घटना की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी मिली है उसके अनुसार घटना में शामिल तीन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। जिस थाना क्षेत्र में घटना हुई है, वहां के टीआई समेत पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है। दोषियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य कई स्थानों पर ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं, इसका पता लगाएं और ऐसे लोगों का नेटवर्क तोड़ें। नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले। सीएम से गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए। उज्जैन में घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी। अपर मुख्य सचिव गृह जांच करेंगे। एसआईटी बनाई गई है। पुलिस की स्पेशल टीम जांच करेगी।
घटना की उच्चस्तरीय जांच होगी
शिवराज ने कहा कि अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। खाराकुआं थाना के टीआई समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मध्य प्रदेश में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है, अपराधियों को ऐसी सजा देंगे कि कांप जाएंगे।
शिवराज ने कहा…
उज्जैन में जहरीली शराब अथवा नशीले पदार्थ के सेवन से लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे पदार्थ बेचने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ऐसे व्यक्तियों का नेटवर्क तोड़ा जाए, घटना की जांच हो।
अन्य कई स्थानों पर यदि ऐसी वस्तुएं बेची जा रही हैं, पता लगाएं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करें। ऐसे नशीले पदार्थ बेचने वालों को कड़ी सजा मिले। ऐसी वस्तुओं का विक्रय करने वालों को किसी स्थिति में नहीं छोड़ा जाए।
क्या है मामला
उज्जैन में तीन थाना इलाकों में बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक 24 घंटे के अंदर 9 मजदूरों की मौत हो गई। बुधवार काे 7 मजदूरोंं की माैत के बाद गुरुवार सुबह नरसिंह घाट क्षेत्र और ढाबा राेड क्षेत्र से भी दाे मजदूरों के शव मिले। मजदूर शराब के आदी थे। कहारवाड़ी क्षेत्र से सस्ती झिंझर (पोटली) शराब खरीदकर पिया करते थे। आशंका है कि ज्यादा शराब पीने से इनकी मौत हो गई। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो सकेगी।