By-electionGwalior newsMadhya Pradesh

लॉकडाउन के दौरान बंटने वाला राशन, उपचुनाव में बंटवा रहे हैं मुन्ना लाल गोयल

ग्वालियर। कोरोना महामारी की शुरूआत में जनता को रामभरोसे छोड़कर बेंगलुरू के सेवन स्टार होटल में ऐश करने वाले विधायक मुन्ना लाल गोयल को अब उपचुनाव में ग्वालियर पूर्व की जनता का अब वोट मांगने से समय ध्यान आ रहा है। तभी वो लॉकडाउन के समय बंटने वाला राशन उपचुनाव के दौरान बंटवा रहे हैं। इसमें अपील कोरोना को हराने की लेकिन छिपा मंतव्य है कि इस राशन के बदले वोट जनता भाजपा को दे।


ग्वालियर पूर्व विधानसभा की जनता ने सर्वे में बताया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच सतीश सिकरवार जनता के बीच खुद राशन से लेकर हर संभव मदद कर रहे थे। लेकिन उस समय क्षेत्र के विधायक मुन्नालाल गोयल कांग्रेस से भाजपा में जाने के लिए जनता के वोटों को सौदा कर रहे थे। अब उपचुनाव के समय वो जनता के बीच जाने के लिए कोरोना महामारी को दूर भगाने का नारा देते हुए राहत सामाग्री का वितरण करा रहे हैं। जिसपर लिखा हुआ है हम सबने यह ठाना है, कोरोना को दूर भगाना है। आपका मुन्नालाल गोयल(मुन्ना भैया) 16 ग्वालियर (पूर्व विधानसभा)।
अब जनता इसका फैसला करेगी कि चार से छह महीने पहले मिलने वाली मदद अब उपचुनाव के समय मिलने पर उनको क्या करना है।