अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाता था गद्दार सिंधिया परिवार’- पूर्व केंद्रीय मंत्री का ‘महाराज’ पर करारा प्रहार
दतिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरुण यादव ने सोमवार को बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जोरदार हमला बोला। दतिया जिले के भांडेर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि सिंधिया परिवार की तीन पीढ़ियों का इतिहास रहा है। आजादी के लिए संघर्ष के दिनों में जब देशवासी हाथ में झंडा लेकर सड़कों पर निकलते थे, सिंधिया परिवार अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाकर देश से गद्दारी कर रहा है।
प्रदेश में होने वाले उपचुनावों की चर्चा करते हुए यादव ने कहा कि यह टिकाऊ और बिकाऊ के बीच चुनाव है। उन्होंने लोगों से भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को जिताने की भी अपील की। सिंधिया के साथ करीब 25 कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में जाने की याद दिलाते हुए आगे उन्होंने कहा कि जो लोग झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के नहीं हुए, वे कांग्रेस के भला कैसे हो सकते हैं।
यादव ने अपना यह भाषण ट्विटर पर भी शेयर किया है। चुनावी माहौल में बढ़ते आरोप-प्रत्यारोपों के बीच किसी कांग्रेस नेता द्वारा सिंधिया के खिलाफ यह सबसे जोरदार प्रहार है। इससे प्रदेश का राजनीतिक तापमान बढ़ना तय है। साथ ही, यह देखना भी रोचक होगा कि सिंधिया खेमे की ओर से इसका क्या जवाब आता है।