सीबीआई करेगी इस चर्चित मर्डर व रपे केस की जाँच……पढ़े कौन सा केस
भोपाल। भोपाल के कोहेफिजा क्षेत्र के मनुआभान टेकरी में दुष्कर्म और उसके बाद पत्थर से कुचलकर बेरहमी से की गई नाबालिग बच्ची की हत्या के केस की सीबीआई जांच होगी। बुधवार को शिवराज सरकार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए।
गृह विभाग ने सीबीआई को राज्य सरकार की सहमति भेज दी है। 30 अप्रैल 2019 को 12 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या हुई थी। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा है कि बालिकाओं के साथ अपराध की घटनाओं में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। राज्य सरकार ने इस घटना से संबंधित अपराध, अपराधों के उत्प्रेरण तथा षडयंत्र संबंधी अनुसंधान की भी सहमति दी है। जिससे ऐसी घटनाओं की मानसिकता को समझकर ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
इसलिए जांच सीबीआई को
पुलिस ने दो महीने पहले मामले की डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश की थी। इस रिपोर्ट पर बच्ची के पिता ने एतराज जताया था। उसका कहना था कि पुलिस की लापरवाही के कारण एक आरोपी की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा था। हांलाकि इस मामले में दोनों आरोपी जस्टिन राज और अविनाश साहू जेल में बंद हैं।
मनुआभान की टेकरी पर लंबाखेड़ा निवासी 12 साल की बच्ची की अविनाश साहू और जस्टिन राज ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। पुलिस ने सवा साल के लंबे इंतजार के बाद डीएनए रिपोर्ट कोर्ट में पेश की है, जिसमें अविनाश की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पुलिस ने डीएनए सैंपल सागर, हैदराबाद और दिल्ली लैब भेजे थे, लेकिन बाद में भोपाल लैब में सैम्पल की जांच हुई थी।
बच्ची के पिता ने इस पूरे मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस शुरू से लापरवाही की है। उन्होंने सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इस मामले में लापरवाही करने वाले टीआई को डीआईजी पहले ही हटा चुके हैं।
12 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचला था
30 अप्रैल को मनुआभान की टेकरी पर 12 साल की बालिका की दुष्कर्म के बाद पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। नाबालिग अपनी 16 वर्षीय बुआ और बुआ के दोस्त के साथ घूमने टेकरी पर पहुंची थी। वहां बुआ के दोस्त अविनाश और जस्टिन राज ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद बालिका की हत्या कर शव 100 फीट नीचे गुफा में छिपा दिया। पुलिस ने हत्या, दुष्कर्म के आरोप में बच्ची की बुआ के दोस्त को गिरफ्तार किया था।
8वीं में पढ़ने वाली बच्ची बुआ के साथ मनुआभान की टेकरी पर पहुंची थी। लेकिन शाम करीब 5:30 बजे बालिका लापता हो गई थी। आसपास तलाश करने के बाद बुआ घर पहुंची और बालिका के मनुआभान की टेकरी से अचानक गुम होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बालिका की काफी तलाश की। इसके बाद घटना की सूचना रात 8:30 बजे कोहेफिजा थाने में दी।
रातभर चली थी सर्चिंग
पुलिस ने परिजनों के साथ रात में ही मौके पर पहुंचकर रात भर सर्चिंग की थी। बालिका के बारे में कुछ भी पता नहीं चला। उधर, पुलिस पूछताछ में पता चला था कि बालिका की बुआ, भतीजी को करोंद में रहने वाले अपने दोस्त अविनाश साहू (18) के साथ लेकर टेकरी पर पहुंची थी। सर्चिंग के दौरान अविनाश भी मौजूद था। लेकिन वह बार-बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस की सख्ती पर अविनाश जगह बता दी थी। पुलिस वहां पहुंची तो झाड़ियों से करीब 100 फीट नीचे बालिका का खून से लथपथ शव दिखाई दिया। उसका सिर बुरी तरह से पत्थर से कुचला हुआ था।
सीसीटीवी कैमरे से मिला था सुराग
बालिका के लापता होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने टेकरी पर ऊपर और आसपास की कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से काफी मदद मिली थी। पुलिस को सीसीटीवी में 4:06 बजे स्कूटर से अविनाश के साथ बुआ और भतीजी टेकरी की तरफ जाते दिखे थे। इसके बाद शाम 6:30 बजे के बाद स्कूटर से सिर्फ बालिका की बुआ और अविनाश वापस लौटते दिखे थे।
आरोपी ने कहा था कि परिजनों को बता देती, इसलिए मार डाला
पुलिस पूछताछ में अविनाश ने बालिका के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली थी। अविनाश ने बताया कि बालिका से दुष्कर्म करने के बाद उसे इस बात का डर था कि वह परिजन को घटना के बारे में बता देगी। इसलिए उसने बालिका की हत्या कर शव खाई में फेंक दिया था।