Madhya Pradesh

गुना में पुलिस की टीम पर हमला व पथराव में 9 पुलिस कर्मचारी घायल, आरक्षक को बंधक बनाकर पीटा

गुना। दो परिवारों के बीच हुए विवाद के बीच हुए विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम को भारी पड़ गया। आपसी विवाद में पुलिस टीम पर ही हमला कर जमकर पथराव किया गया जिसमें 9 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए और आरक्षक को बंधक बनारक पीटा गया। पथराव में डायल 100 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात साढ़े 8 बजे राजाराम अहिरवार और वीरेंद्र रघुवंशी के बीच विवाद बढ़ने पर एक पक्ष द्वारा डायल 100 को इसकी सूचना दे दी गई। सूचना पर आरक्षक सुनील रघुवंशी व डायल 100 का ड्राइवर मौके पर पहुंचे।


दोनों से विवाद नहीं सुलझा तो थाने से और पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस टीम पहुंची तभी पथराव शुरू हो गया। इसमें पुलिसकर्मी राममोहन दुबे, दुर्गा प्रसाद, प्रदीप रघुवंशी, शांति रघुवंशी, जितेंद्र पाल, मनमोहन लोधी, डिकलेश धाकड़, रंजीत रघुवंशी भी चोटिल हो गए। अहिरवार परिवार का कहना है कि आरक्षक ने दूसरे पक्ष के साथ मिलकर हमारे साथ मारपीट की।
आरक्षक का पैर टूटा
राघौगढ़ एसडीओपी वीपी तिवारी व थाना प्रभारी पीपी मुदगल ने बताया कि विवाद की सूचना पर आरक्षक सुनील रघुवंशी जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। अहिरवार परिवार के लोगों ने आरक्षक को बंधक बना लिया। उसके साथ मारपीट की जिससे उसका पैर टूट गया। पुलिस बल मौके पर पहुंचाया गया। वहां अचानक हम पर पथराव होने लगा। पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।