गरीब की कोई नहीं सुनता है, पानी की पाइपलाइन पड़ी लेकिन पानी नहीं मिला
ग्वालियर: रोटी, कपड़ा, मकान तक ही जनता का धेय नहीं रह गया है, इसके साथ साथ सुरक्षा, शिक्षा और उन्नत्ति की और अग्रसर है. आज अमीर हो या गरीब सब चाहते है एक दुरुस्त व्यवस्था सरकार की तरफ.
ग्वालियर में आगामी चुनाव की कवरेज लेने के लिये जब ग्वालियर खबर के पत्रकार मुरैना वार्ड 44 पहुंचे तो जनता से बात करके ये जानकारी सामने आयी की जनता बिजली, पानी, टूटी सड़क जैसी समस्याओं का सामना कर रही है और शिवराज सरकार आंख मूंद करके बैठी हुई है कोई विकास कार्य नहीं कर रही है.
जनता की समस्याओं के बारे में सोचने का काम सरकार का है जो आंख मूंद करके बैठी है.