गुना से जब बुरी तरह से हारे तो कैसे कहा ये सिंधिया का गढ़- कन्हैया लाल अग्रवाल
मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया का भाजपा में शामिल होना.
देखिये कन्हैया लाल अग्रवाल का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
ग्वालियर खबर की टीम जब विधान सभा बमौरी पहुंची तो वहां के कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया लाल अग्रवाल से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर ये बात स्पष्ट की गुना क्षेत्र से 8 सीटों के चुनाव में 7 सीट कांग्रेस हारी थी तो कैसे लोग इसे सिंधिया का गढ़ कह सकते हैं.
कन्हैया लाल अग्रवाल ने अपने इंटरव्यू में कहा इस बार भी राज्य में कांग्रेस सरकार आएगी क्योंकि जनता विकास देखती है और ये भी जनता देख रही है की किस तरह लोग गद्दारी और पैसों के लिये खुद को बेच देते हैं. कमलनाथ ने अपने 15 महीनों के कार्यकाल में कर्ज़ माफ़ी और जनता के क्षेत्र का विकास कराया है.