Corona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में 2004 नए कोरोना मरीज,; भोपाल में एसआई समेत 7 की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश में एक दिन में 2004 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में भोपाल में वर्तमान में 2103 एक्टिव मरीज हैं।
होम आइसोलेशन पर अधिक भरोसा
पिपलानी निवासी 39 वर्षीय मोहित जैन (परिवर्तित नाम) ने बताया कि 23 सितंबर को मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, मुझे बुखार, खादी और बदन दर्द था। डॉक्टर ने अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन अस्पतालों में पसरी अव्यवस्थाओं के कारण मेरी हिम्मत ही नहीं हुई, मैं होम आइसोलेशन में ही रह रहा हूं।
चूनाभट्‌टी निवासी निकिता चौधरी (परिवर्तित नाम) ने बताया कि मुझे और तीन साल के बेटे को कोरोना हुआ है। डॉक्टरों ने बेटे को अस्पताल भेजने के लिए कहा, लेकिन मुझे डर था कि अस्पताल में ना तो सही से इलाज मिलेगा और ना खाने-पीने की व्यवस्थाएं। इसी कारण मैं होम आइसोलेशन में रह रही हूं।
रोज 125 से 150 लोग बढ़ रहे होम आइसोलेशन में
होम आइसोलेशन में लोगों का भरोसा कितना बढ़ा है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी कुछ दिनों से हररोज 125 से 150 मरीज होम आइसोलेशन में बढ़ रहे हैं। पहले से होम आइसोलेशन में रहने वाले 50 से 60 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक भी हो रहे हैं।
रिकॉर्ड में भी गड़बड़ी
राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गफलत है। आलम यह है कि अलग-अलग स्तरों पर बताए गए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के आंकड़ों और शहर के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी अंतर है। कॉल सेंटर से होम आइसोलेशन में 1026 मरीज बताए गए हैं। जबकि, शासन के सार्थक लाइट एप में 1670 मरीज भर्ती होना बताया रहा है। इस प्रकार शहर में कोरोना के एक्टिव मरीज 2696 होते हैं। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन में शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 2103 बताई है। ऐसे में 593 एक्टिव मरीजों कहां हैं, यह गफलत है।